10 वी बोर्ड में टॉप करने वाली इशिका बाला जुझ रही ग़भीर बीमारी से खुशी के बीच किसान पिता का छलका दर्द

रायपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज 10 वीं-12 वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए. जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है ।10 वीं बोर्ड में कांकेर की इशिका बाला ने प्रदेश भर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है जिसे लेकर इशिता के माता पिता के साथ हो साथ पूरे प्रदेश से बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी परिणाम के बीच जब हमारी तो। ने इशिका के पिता से बात की तो उन्होंने जो जानकारी दी वो और भी चौंकाने वाली थी ।दरअसल परीक्षा की जंग जीतने वाली बेटी को ब्लड कैंसर है जिसे बताते हुए पिता की आँखें भर गई ।

शा.उ.मा.वि. गोण्डाहुर, विकासखंड कोयलीबेड़ा जिला कांकेर से कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में कुमारी इशिका बाला 99.16% प्रतिशत लाकर प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त की है। कुमारी इशिका पिता शंकर बाला और इति बाला की सुपुत्री है, शंकर वाला पेशे से किसान है।

कुमारी इशिका पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर से जूझ रही है इसी वजह से पिछले सत्र में वह एग्जाम में भी नहीं बैठ पाई थी। लेकिन इस बहादुर बेटी ने हिम्मत नहीं हारी और इस सत्र में मैरिट में प्रथम स्थान लाकर अपने पिता को गौरवान्वित कर दिया।
