छत्तीसगढ़ में ACB की बड़ी करवाई, शराब घोटाले से जुड़े 13 ठिकानों पर दबिश
रायपुर / छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शराब घोटाले मामले ने हलचल मचा दी है । ACB ने आज सुबह 13 ठिकानों पर अपनी दबिश दी है।रायपुर बिलासपुर सहित कई ठिकानों पर छापे की जानकारी है ।हालांकि विभाग की Shah से इस पर कोई अधिकृत जानकारी नही दी गयी है। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार ACB की तरफ से डीएसपी ने विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा की अदालत से केस नम्बर 4/24के मामले में 13 सर्च वारेंट जारी किए गए थे जिसमें कई व्यपारियों सहित ,विवेक ढांड, अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर के नाम शामिल है ।
ACB की इस कार्यवाही पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भी बयान सामने आया है जिस पर उन्होंने कहा है कि वे अपना काम कर रहे है सतत चलते रहता है।
ज्ञात हो कि इस केस से जुड़ें कारोबारियों में क्रमश: बिलासपुर, सरगांव के भाटिया डिस्टलरी, कोटा के वेलकम डिस्टलरी, दुर्ग जिले के कुम्हारी स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर के अनवर ढेबर, विवेक ढांड, अनिल टुटेजा सहित कई लोगों के यहां जांच चल रही है। टीम इन जगहों पर पहुंचकर कागजों की जांच पड़ताल कर ही है। इन सभी करोबारियों के नाम ईडी की चार्जशीट में भी शामिल हैं। बता दें कि ईओडब्लू ने दो दिन पहले ही विधि अधिकारियों के साथ बैठक कर एफआईआर की समीक्षा की थी।