निरंजनी अखाड़ा प्रमुख महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरि महाराज पहुंचे रायपुर, धर्म को लेकर कही ये बात ?

रायपुर/ निरंजनी अखाड़ा के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं।
इस दौरान पत्रकारों के समक्ष महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भक्तजन हमारे लिए प्रिय है। छत्तीसगढ़ एक धार्मिक राज्य है। उन्होंने अपने राजधानी आगमन के विषय में कहा की वे सनातन धर्म और परंपरा के प्रचार प्रसार के लिए दौरा कर रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में समय-समय पर रायपुर आना लगा रहता है।

छत्तीसगढ़ में हो रहे धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर उन्होंने खुलकर कहा कि आदि अनादि काल से एकमात्र धर्म सनातन है। जिसे सबको मानना जरूरी है। अनधिकृत तरीके से परिवर्तन किया जा रहा है। जिसे सनातन धर्म स्वीकृति नहीं देता। दूसरे धर्म में जाने के बाद अगर यश भी मिले तो इसका अर्थ नहीं। सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।