राशिचक्रछत्तीसगढ़दुर्ग संभागस्वास्थ्य
नायाब तहसीलदार की कार्डिक अरेस्ट से मौत

राजनांदगांव/छत्तीसगढ़ के बालोद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।मिली जानकारी अनुसार बालोद में पदस्थ नायाब तहसीलदार की अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें राजनांदगांव अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी है।
महिला नायब तहसीलदार का नाम प्रीति चिर्वतकर है। मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के गुंडरदेही में नायब तहसीलदार प्रीति चिर्वतकर को अचानक बैचेनी होने लगी जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया ।
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार महिला अधिकारी एंग्जायटी की शिकार थी। मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में भर्ती से पहले भी किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। राजनांदगांव में प्रीति का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान जिले के कई तहसीलदार, नायब तहसीलदार शामिल हुए।