ब्रेकिंग : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री साय पहुंचे चम्पारण, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया आत्मीय स्वागत

रायपुर/ गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह चंपारण पहुंचे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री माना एयरपोर्ट से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से नवागांव पहुंचे जहां सांसद बृज मोहन अग्रवाल ने उनका आत्मीय स्वागत किया। नवागांव से सड़क मार्ग से शाह चंपारण प्रभु वल्लभाचार्य के दर्शन और पूजा के लिए पहुंचे हैं। वे लगभग 30 मिनट चंपारण में बिताए इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णू देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सांसद बृजमोहन अग्रवाल साथ थे।
अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा पांच लेयर में की गई थी। जहां 600 जवान, 25 राजपत्रित अधिकारी तथा 6 आईपीएस की ड्यूटी उनके सुरक्षार्थ रखे थे।

उल्लेखनीय है कि, गृह मंत्री शाह का चंपारण से पुराना नाता है। इसके पहले अमित शाह 2001 में अपनी माताजी को लेकर चम्पारण आए थे। जब वे गुजरात राज्य की राजनीति में थे। पंचकोसी का प्रमुख होने के साथ ही चंपारण वल्लभाचार्य की जन्मभूमि भी है जिनका संबंध गुजराती समाज से है। जिसके कारण बारहों महीने समाज की भीड़ यहां देखने को मिलती है।