खेल
Trending
T20 world cup 2022 : भारत की जीत की दुआ करेंगे पाकिस्तानी, टीम इंडिया का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से, ऐसा है सेमीफ़ाइनल का समीकरण

T20 world cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम के लिए आगे का सफर काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के पाक को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा. साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए जीत की दुआ भी करनी होगी.
दरअसल अगर टीम इंडिया रविवार 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत जाती है तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में बने रहेगा. साथ ही पाकिस्तान को अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे.
पाकिस्तान को सभी तीनों मैच जीतने के साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका या जिम्बाब्वे अपने तीन में से दो मैच हार जाए. ऐसे में पाकिस्तानी फैन्स चाहेंगे कि भारत 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका को हरा दे. यदि साउथ अफ्रीका भारत से हार जाता है तो पाकिस्तान की उम्मीदें जग सकती हैं.