रायबरेली दौरे के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिले राहुल गांधी

रिपोर्ट -आर के श्रीवास्तव
रायबरेली/ संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में अपने दौरे के दूसरे दिन भुएमऊ गेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने सभी से उनकी समस्याएं जानी और उसका निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई मुद्दों के बीच सबसे अहम कई वर्षो से अधूरे पड़े रिंग रोड का मामला उठाया गया। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस समस्या के समाधान को लेकर बातचीत करेंगे। इसके अतिरिक्त बेरोज़गारी और शिक्षा समेत भृष्टाचार से जुड़े कई मुद्दे भी उनके सामने रखे गये।
राहुल गाँधी यहाँ कार्यकर्ताओं और अपने मतदाताओं से मिलने के बाद सरेनी विधान सभा के भीरा गोविंदपुर के लिये निकल गये हैं जहाँ 1857 क्रांति के योद्धा रहे बीरा पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहाँ के बाद राहुल गांधी आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना का निरीक्षण करेंगे जिसके बाद वह लालगंज कस्बे में युवाओं से संवाद करेंगे। राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज अंतिम दिन रेल कोच फैक्ट्री पहुंचे हैं। यहाँ रेल कोच फैक्ट्री में उन्होंने अधिकारियों से लगभग आधे घंटे तक बातचीत की और फैक्ट्री की समस्याओं व उपलब्धियों से रूबरू हुए। रेल कोच फैक्ट्री से निकलते समय उनके कल बी टीम वाले बयान पर मायावती के हमलों को पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया। राहुल ने कहा मेरी स्पीचेस सुनिये। उनसे यह पूछे जाने पर कि मायावती ने हमला किया है तो उन्होंने थैंक यू कह कर चुप्पी साध ली। राहुल गांधी रेल कोच फैक्ट्री से लालगंज कस्बे की ओर रवाना हो गए