पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में किए कई खुलासे,गोधरा पर कही ये बात,जानिए

नई दिल्ली/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ किए पॉडकास्ट में कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. डोनाल्ड ट्रंप, शी जिनपिंग से लेकर अन्य ग्लोबल मसलों पर खुलकर अपनी बात कही है. पीएम मोदी ने साल 2002 के गोधरा कांड पर भी बहुत ही बेबाकी से अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने इस कांड को भयंकर करार दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना में लोगों को जिंदा जला दिया गया था. इस घटना के बाद गुजरात में हिंसा भड़क गई. पीएम मोदी ने इस मामले में विपक्षी दलों के प्रोपेगेंडा की भी एक झटके में ही पोल खोल दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस मामले में कोर्ट ने बेहतरीन काम किया. बता दें कि 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में गोधरा रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी गई थी. इस घटना में 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब गुजरात दंगे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस घटना से 12-15 महीने पहले हुए घटनाक्रम का ब्योरा देते हुए इसके बारे में पूरी जानकारी दी. पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने जिन पिछली घटनाओं का उल्लेख किया है, जैसे कि गुजरात में 2002 के दंगे, मैं आपको उससे पहले के 12 से 15 महीनों की एक स्पष्ट तस्वीर दिखाना चाहता हूं, ताकि आप उस समय के माहौल को पूरी तरह से समझ सकें. उदाहरण के लिए 24 दिसंबर 1999 को लें. लगभग तीन साल पहले काठमांडू से दिल्ली जाने वाले एक भारतीय विमान का अपहरण किया गया. हाइजैक्ड प्लेन को अफ़गानिस्तान की ओर मोड़ दिया गया और कंधार में उतारा गया. सैकड़ों भारतीय यात्रियों को बंधक बना लिया गया था. इससे पूरे भारत में तूफान सा आ गया था, क्योंकि लोगों को जीवन और मृत्यु की अनिश्चितता का सामना करना पड़ा।