राज्यछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

लूतरा शरीफ के 64 वां सालाना उर्स के मौके पर दरगाह में उमड़ी जायरिनों की भीड़

बिलासपुर /छत्तीसगढ़ पर्यटन के नक़्शे पर मौजूद सूफ़ी संत हजरत बाबा सैयद इंसान अली शाह लूतरा शरीफ के 64 वां सालाना उर्स के तीसरे दिन सुबह से शाम तक दरगाह में जायरिनों की भीड़ उमड़ती रही। बता दें उर्स के दौरान दूर -दूर से जायरीन यहाँ पहुँचते है और दरगाह में माथा टेक अपनी मुराद पूरी करने मन्नत मांगते है। आएं हुए जायरिनों के लिए जमजम गेस्ट हाउस के लंगर तकसीम किया जा रहा है । आज इतवार छुट्टी के दिन होने के कारण लुतरा शरीफ में दर्शनार्थियों का जत्था जगह – जगह से बड़ी संख्या में पहुंचा। इसमें बड़ी संख्या में जायरिन पैदल ही लुतरा पहुंचे। दरगाह स्थल के पास मेले जैसा रौनक देखने लायक रही।

वही उर्स मुबारक के पहले दिन परचम कुशाई की रस्म अदा की गई जिसके साथ ही उर्स का आगाज हुआ। इसी दिन दोपहर में शाही जुलूस दादी अम्मा का साहिबा संदल चादर निकाली गई। दूसरे दिन मजारे पाक का ग़ुस्ल दिया गया और शाही संदल चादर निकाली गई जो पूरे क्षेत्र में गस्त कर मजार में पेश की गई। कार्यक्रम में रोजाना राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय शायर और कव्वाल तकरीर, नात पेश कर रहें हैं।

रविवार को शाम को 5 बजे सक्ती से लुतरा शरीफ पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत अपने करीबी साथी खम्हरियां मस्जिद के मुतवल्ली एवं वारिष्ट कांग्रेसी नेता मोहम्मद खां (दरोगा गौंटिया) के निवास पर मुलाकात की । इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी,प्रदेश उपाध्यक्ष महुआ कल्याण विभाग राजेंद्र धीवर,प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,वारिष्ट कांग्रेस नेता जयंत मनहर,केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, मनोज खरे, जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी,शरद दुबे,मोहनलाल पाटनवार, इशाक खान, संतोष गोयल,सफर,आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button