राज्यअपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

6वी मंजिल से कूदकर युवती ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

रायपुर/ राजधानी रायपुर के अम्लीडीह से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवती ने साईं ड्रीम्स सोसाइटी के 6वें माले से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

97924e14 fdda 472f b148 dd76846725ce 6वी मंजिल से कूदकर युवती ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

बताया जा रहा है कि, मृतिका की पहचान 27 वर्षीय जसविंदर कौर उर्फ जैसी के रूप में की गई है। जो मूल रूप से भिलाई के खुर्सीपार की रहने वाली थी। जसविंदर कौर उर्फ ‘जैसी’ बीते कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। जानकारी के मुताबिक, उसका पूर्व प्रेमी उसे लगातार परेशान कर रहा था। बीती रात दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद जैसी ने यह कदम उठा लिया। वहीं इस घटना के बाद न्यू राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बता दे कि, यह मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button