
देहरादून/ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास रविवार सुबह (15 जून 2025) एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। यह पिछले 40 दिनों में उत्तराखंड में हुआ पांचवां हेलिकॉप्टर हादसा है।
यह हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था, जो केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा था। दुर्घटना गुप्तकाशी और त्रिजुगी नारायण के बीच केदारघाटी में हुई, जहां हेलिकॉप्टर गिरने के बाद आग लग गई। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने हादसे में सातों लोगों की मौत की पुष्टि की है। हेलिकॉप्टर में पांच यात्री, एक बच्चा और एक चालक दल का सदस्य सवार थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “रुद्रप्रयाग जनपद में हेलिकॉप्टर दुर्घटना की अत्यंत दुःखद खबर प्राप्त हुई है। SDRF, स्थानीय प्रशासन और अन्य राहत व बचाव दल मौके पर कार्यरत हैं।”
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जानकारी दी कि हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से सुबह 05:10 बजे उड़ान भरी और 05:18 बजे केदारनाथ में लैंड किया। इसके बाद हेलिकॉप्टर ने 05:19 बजे वापस गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी, लेकिन गोरिकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

DGCA ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर सेवाओं की संख्या पहले ही एहतियातन कम की गई है और ऑपरेशनों की निगरानी बढ़ाई जा रही है। इस दुर्घटना की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर से चारधाम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है। सरकार और प्रशासन के लिए यह एक चेतावनी है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।