27 वीं मंजिल से गिरकर दो भाइयों की मौत, सुरक्षा पर उठा सवाल

उत्तरप्रदेश/ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना सिटी के सेक्टर-25 स्थित निर्माणाधीन प्रोजेक्ट एफ प्रीमियर होम्स एंड सोल की 27वीं मंजिल से गिरकर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों वहां पर यूपीवीसी ग्लास लगाने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि तभी अचानक बिजली आपूर्ति बंद हो गई। अंधेरे में पैर फिसलने से दोनों नीचे गिर गए।
गाजियाबाद के मसूरी गांव निवासी आमिर (19) और सुहैल (23) चचेरे भाई हैं और यूपीवीसी ग्लास लगाने का काम करते हैं। इस समय दोनों दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 25 स्थित निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर गांव से काम करने आए थे। बताया जा रहा है कि देर रात वो 27वीं मंजिल पर अन्य कारीगर के साथ काम कर रहे थे। तभी अचानक बिजली चली गई। इस कारण वहां पर अंधेरा हो गया। तभी अचानक पैर फिसलने से दोनों चचेरे भाई नीचे गिर गए। गंभीर अवस्था में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी होने पर परिजन और एक किसान यूनियन के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि साइट पर सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं है। अगर इंतजाम होते तो फिर हादसा नहीं होता। करीब एक घंटे तक परिजनों ने शव रखकर हंगामा किया। परिजनों ने आर्थिक मदद देने के साथ परिवार के सदस्यों को नौकरी देने की मांग की। सूचना पर दनकौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। आर्थिक मदद का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए।
वहीं दनकौर कोतवाली पुलिस का कहना है कि 27वीं मंजिल से गिरने से दो युवकों की मौत हो गई है। अभी परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।