गैस एजेंसी में नकाबपोश चोरों का आतंक , कैमरे से बचने अपनाई ये तरकीब

रायपुर/राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं .अब अपराधी दिन और रात दोनों समय चोरी की वारदात करने में पीछे नहीं रह रहे। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर में आजाद चौक थाना क्षेत्र के लाखे नगर एरिया में देखने आया है । जहां गोंडवाना गैस एजेंसी नाम के ऑफिस में कल देर रात 3 लाख से अधिक की रकम पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
बताया जा रहा है कि ये चोरी कोई जानकार व्यक्ति ने ही की है क्योंकि चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए चेहरे पर नकाब और टॉवल ओढ़ने के बाद घटना को अंजाम देते दिखे।
मिली जानकारी अनुसार गैस दुकान की ग्रिल तोड़कर चोर अंदर घुसे थे।जिसकी सारी जानकारी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।
प्रार्थी की शिकायत पर आजाद चौक थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना में दिया है और चोरों की तलाश सीसीटीवी कैमरे के आधार पर शुरू कर दी है।