शालाप्रवेशउत्सव में पहुंचे विधायक, रंगारंग कार्यक्रम के साथ बच्चों का हुआ प्रवेश

रायपुर/शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय माना बस्ती में नवप्रवेशी बच्चों का शालाप्रवेश उत्सव का कार्यक्रम रायपुर ग्रामीण विधायक . मोतीलाल साहू , के मुख्य आतिथ्य और विशिष्ट अतिथि विधायक रायपुर उत्तर पुरन्दर मिश्रा की ,अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में माना बस्ती सरंपच सुनीता लेखू बैस विशेष अतिथि ,रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व पूर्व विधायक .नंदे साहू जनपद सदस्य ,कृणाल सिन्हा, उपसरपंच .संतोष यदु एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष .गोविंद यादव की उपस्थिति में धूमधाम से आयोजित किया गया।

ऐसे हुआ बच्चों का स्वागत
कक्षा 9वीं व 11वीं में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक के साथ मिठाई खिलाकर गणवेश व पुस्तकें वितरित की गयीं । सत्र 2025 में शाला में उत्कृष्ट अंक व बोर्ड परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विधालय की छात्राओं द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ की संस्कृति जिसमें बस्तर से लेकर सरगुजिहा नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान कान्यकुब्ज युवा संगिनी की टीम को उनके सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।इस दौरान विधायक मोतीलाल साहू ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्लास्टिक विरोध के कार्य के लिए अपने गांव के लोगों को चेतना जागने आमंत्रित किया ।

अपने उदबोधन में विधायक मोतीलाल साहू ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने , पढ़ाई के साथ ही साथ खेल को भी महत्व देनें जिससे बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में वृद्धि होती है साथ ही शिक्षा का महत्व क्या है ? समझाया, विशिष्ट अतिथि .पुरन्दर मिश्रा ने बहुत ही सरलता व सहजता से अपनी वाणी से बच्चों को आशीर्वाद देते हुये शिक्षा से ही व्यक्ति का विकास सँभव है बताया और अगले वर्ष उत्कृष्ट अंक लाने वाले विधार्थीयों को दोनों विधायकों की ओर से 11-11 हजार रुपये पुरस्कार देने की धोषणा भी की गई । शाला की प्राचार्य कौशल्या खूँटे द्वारा विधालय में बच्चों की अत्यधिक संख्या और बड़ा स्कूल होने के कारण होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुये माँगपत्र सौंपा गया जिसे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही गयी। शाला की प्रतिवर्ष प्रकाशित होने वाली पत्रिका “ज्ञान वाटिका ” का विमोचन किया गया । कार्यक्रम का संचालन डा.मीनाक्षी बाजपेयी द्वारा किया गया । अंत में शाला प्रागंण में अतिथियों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक ,व समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे, अंत में शाला परिवार की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर कार्यक्रम को यादगार बनाया गया ,आभार प्रदर्शन शाला प्रबंधन व विकास समिति के अध्यक्ष गोविंद यादव द्वारा किया गया।