राज्यदुनियादेशमहाराष्ट्र

पुणे-बेंगलुरू हाईवे पर बड़ा हादसा,48 वाहन आपस में टकराये

पुणे-बेंगलुरू हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमे 48 वाहन को नुकसान हुआ है।बताया जा रहा है कि हादसे की की वजह बेकाबू कंटनेर नहै जिसके चलते 48 गाड़ियां को कुचल दिया गया है।

जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र के पुणे में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार कंटनेर सतारा से मुंबई की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद बेकाबू कंटनेर 48 से ज्यादा कारों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता गया। इन कारों ने कुछ और गाड़ियों को टक्कर मारी। इसके बाद कंटनेर वडगांव पुल के पास टकराकर रुक गया। इस घटना के बाद सतारा से मुंबई की ओर जाने वाली सड़क पर करीब दो से तीन किलोमीटर का लंबा जाम लग गया।

ये भी पढ़े –CG NEWS : शादी के वजह से छात्रा ने कर ली ख़ुदकुशी, भविष्य में बनना चाहती थी अफसर

वहीं घायलों का इलाज मंगेशकर और नवले हॉस्पिटल में किया जा रहा है। कंटेनर का ड्राइवर भी हादसे में घायल हो गया है। उसका इलाज करवाया जा रहा है। ब्रेक फेल होने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। टक्कर कितनी भीषण थी वो गाड़ियों की हालत देखकर आसानी से समझा जा सकता है। कई गाड़ियों परखच्चे उड़ गए, कुछ गाड़ियों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। किसी गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया, तो किसी कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि कंटनेर की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिस वजह से उसने 4 दर्जन गाड़ियों को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़े –श्रद्धा मर्डर केस में नया मोड़,आफ़ताब पुलिस को भटकाने कर रहा ये साजिश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button