मनोरंजनट्विटर टॉक

मैडॉक की नयी हॉरर फिल्म ‘थामा’ का टीज़र आउट, ग्लैमरस अवतार में दिखी रश्मिका मंदाना

मैडॉक फिल्म्स ने हॉरर फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म ‘थामा’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया है। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी। टीज़र में मलाइका अरोरा भी दिखी। मलाइका एक डांस नंबर करते दिखेंगी।

बता दे की स्त्री, भेड़िया और मुँज्या के बाद ‘थामा’ मैडॉक की हॉरर फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म है। टीज़र में रश्मिका मंदाना एकदम ग्लैमरस अंदाज़ में एक्शन करती नज़र आयी वही आयुष्मान खुराना जानवर और खतरनाक ताकतों से लड़ते दिखाए देते है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी एक अलग अंदाज़ में दिखे और टीज़र के आखरी में वह कहते है ‘पिछले 75 सालों से कोई रोमांस नहीं देखा मैंने… चालू रखो’| ‘थामा’ को एक खुनी लव स्टोरी बताया गया है, जो आज से पहले मैडॉक हॉरर यूनिवर्स में नहीं देखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button