BIG BREKING :मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा,अब केंद्र के बराबर 55 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता

रायपुर/ छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए दो प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा की है।
इस बढ़ोतरी के साथ अब प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बराबर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। सरकार के इस फैसले से हज़ारों कर्मचारियों और उनके परिवारों को सीधा लाभ होगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, भारत सरकार के अधिकारी-कर्मचारी को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. हमारे राज्य के कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था. इसे देखते हुए हम भी छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है. अब 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा. सीएम ने कहा, भविष्य में दीपावली का त्योहार है, प्रकाश का पर्व है. ऐसे में अधिकारी-कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी