Twitter में फिर आया बदलाव,Elon Musk ने ब्लू टिक सुविधा पेड किया स्थगित,जानिए वजह
कैनेडा /सोशल मीडिया साइड ट्विटर Twitter में जब से एलन मस्क का आगमन हुआ है रोज नए नए बदलाव की बाते सामने आ रही है। फ़िलहाल मास्क ने ये ऐलान किया है कि ‘फर्जीवाड़े (डुप्लीकेसी) को रोकने के लिए फिलहाल ब्लू टिक वैरिफिकेशन प्रक्रिया के रिलॉन्च को रोक दिया गया है. उम्मीद है कि कि लोगों की तुलना में संस्थाओं के लिए अलग-अलग रंग (ब्लू टिक) का इस्तेमाल किया जाएगा.’ मस्क ने अभी यह नहीं बताया है कि ब्लू टिक वैरिफिकेशन स्कीम को कब शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़े –राहुल गाँधी की टिपण्णी से महाराष्ट्र में फिर मचा धमासान वहीं संजय राउत ने की तारीफ,जानिए
ज्ञात हो कि Twitter पर ब्लू टिक सुविधा को पेड करने के बाद कई ऐसे मामले सामने आए थे, जब यूजर्स ने वैरिफाइड अकाउंट का नाम बदलकर किसी सेलिब्रिटी या कंपनी के नाम पर नए मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि जब तक वह Twitter पर फेक अकाउंट वाली समस्या का समाधान नहीं ढूंढ लेते, तब तक ब्लू टिक के लिए पेड स्कीम को दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा.
Holding off relaunch of Blue Verified until there is high confidence of stopping impersonation.
Will probably use different color check for organizations than individuals.
— Elon Musk (@elonmusk) November 22, 2022
बताते चले कि ब्लू टिक को लेकर हाल ही में जारी की गई Twitter की पॉलिसी में यह बड़ा बदलाव है. इससे पहले मस्क ने कहा था कि ब्लू टिक वैरिफिकेशन स्कीम 29 नवंबर से दोबार शुरू कर दी जाएगी. इस फीचर में किए जा रहे सुधारों की जानकारी साझा करते हुए मस्क ने कहा था कि किसी भी वैरिफाइड अकाउंट के नाम को परिवर्तित करने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. कोई भी यूजर यह तब ही कर पाएगा, जब वह Twitter की शर्तों को पूरा कर लेगा. दरअसल, पेड ब्लू टिक वैरिफिकेशन वाली स्कीम लॉन्च करने के बाद फेक अकाउंट की समस्या इतनी बढ़ गई थी कि किसी ने एलन मस्क के नाम का ही नकली वैरिफाइट अकाउंट अकाउंट बना लिया था. इतना ही नहीं यूजर ने इसमें एलन मस्क की प्रोफाइल फोटो भी लगा दी थी. इस अकाउंट से हिंदी में लगातार ट्वीट किए जा रहे थे. यूजर इस अकाउंट से भोजपुरी गाने पोस्ट करने लगा था. हालांकि, बाद में ट्वीट वायरल होने के बाद इस अकाउंट को बैन कर दिया गया था.