पीएम मोदी ने जन्मदिन पर कहा: पाक आतंकी का रोना, भारत की ताकत का सबूत

मध्य प्रदेश, 17 सितंबर 2025 — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर धरा में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, “अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है। ये किसी की परमाणु धमकी से डरता नहीं है… घर में घुस के मारता है।” 
इस मौके पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जैश-ए-محمد के कमांडर के एक वीडियो को भी उद्धृत किया, जिसमें युद्ध कार्रवाई के दौरान बहावलपुर स्थित जैश-ए-मुहम्मद के कैंप प्रभावित हुए और मसूद अज़हर के परिवार को क्षति हुई थी। मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने तेज़ी से कार्रवाई की और पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर किया। 
उन्होंने यह ज़ोर देते हुए कहा कि नया भारत आतंकवाद, परमाणु धमकियाँ या किसी भी तरह की भय-द्वेष के आगे झुकने वाला नहीं है। “हमारी मातृभूमि की सुरक्षा सर्वोपरि है”, पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना था; हमने ऑपरेशन सिंदूर कर आतंकवादी कैंप ध्वस्त किये।” 
जहाँ एक ओर पीएम मोदी ने रक्षा शक्ति की बढ़ती क्षमता और देश की सुरक्षा नीति की मजबूती पर भरोसा जताया, वहीं उन्होंने अपने जन्मदिन के जश्न के हिस्से के रूप में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ और ‘राष्ट्रिय पोषण माह’ जैसे स्वास्थ्य, महिला एवं परिवार कल्याण की योजनाएँ भी शुरू कीं। 



