
दिल्ली /पुरे देश की रूह कांपने वाली श्रद्धा मर्डर केस की कुछ कुछ चीजे अब साफ होने लगी है। कुछ ही देर में आरोपी आफ़ताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू शुरू होने वाला है। आज सुबह से ही पॉलीग्राफ टेस्ट की सारी फार्मेल्टी पूरी कर ली गई थी। वहीं मृतका श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर का भी बयान आया है जिसमें उनका कहना है कि सिर्फ आफ़ताब ही नहीं उसका पूरा परिवार भी मेरी बेटी का कातिल है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ साल पहले वे श्रद्धा और आफताब की शादी की बात करने उसके परिवार भी गए थे जहां उनके साथ बेहद बुरा बर्ताव करके भगा दिया गया था।
Shraddha murder case: Aftab Poonawalla goes through polygraph tests at FSL
Read @ANI Story | https://t.co/f4624kAYi7#AftabAminPoonawalla #ShraddhaMurderCase #AftabPoonawalla #DelhiCrime pic.twitter.com/wR976D1LI1
— ANI Digital (@ani_digital) November 22, 2022
ज्ञात हो कि आफताब की निशानदेही पर पुलिस को कुछ टुकड़े और हाथ लगे हैं जिसे श्रद्धा का जबड़ा होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी में ये भी बात सामने आ रही है कि श्रद्धा अपनी मौत के कुछ घंटे पहले ही अपनी दोस्त को मेसेज डाली थी। अर्थात 18 मई यानी मौत से कुछ घंटों पहले की ही है. श्रद्धा ने शाम 4.34 बजे अपने दोस्त को मैसेज किया था. जिसमे लिखा था I HAVE GOT NEWS यानी मेरे पास खबर है. श्रद्धा ने इसके बाद एक और मैसेज किया है. इसमें उसने लिखा है कि मैं किसी चीज में बहुत व्यस्त हूं. उसी दिन शाम 6:29 बजे उसकी फ्रेंड ने पूछा कि क्या खबर है. हालांकि, इस पर श्रद्धा ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद उसके दोस्त ने कई बार कोशिश की, लेकिन श्रद्धा ने कोई जवाब नहीं दिया.