पीएम दौरे पर राजधानी पुलिस का हाई अलर्ट,यातायात पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

पीएम दौरे पर राजधानी पुलिस का हाई अलर्ट
यातायात पुलिस ने जारी किया रूट प्लान 15 पार्किंग स्थल निर्धारित
1 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास और नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने विस्तृत यातायात व्यवस्था जारी की है। प्रधानमंत्री का आगमन माना हवाई अड्डे पर प्रस्तावित है, जिसके बाद वे नवा रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सुरक्षा और आवागमन की सुगमता को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने पूरे नवा रायपुर क्षेत्र को छह अलग-अलग मार्गों (रूट) में विभाजित किया है। प्रत्येक रूट के लिए वाहनों की अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है, ताकि भीड़ और जाम की स्थिति से बचा जा सके।
🚗 यातायात व्यवस्था इस प्रकार होगी
रूट-01: रायपुर शहर, धरसींवा, तिल्दा, खरोरा, बिलासपुर, बेमेतरा और बलौदाबाजार की ओर से आने वाले नागरिक अपने वाहन सेक्टर-22 पार्किंग स्थल पी-15 में खड़े कर पैदल राज्योत्सव स्थल पहुंच सकेंगे।
रूट-02: आरंग, महासमुंद और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए भी मार्ग सेक्टर-22 पार्किंग पी-15 तक रहेगा।
रूट-03: अभनपुर, धमतरी, दुर्ग और बालोद से बस द्वारा आने वाले लोग मुक्तांगन पार्किंग स्थल पी-12, मुक्तांगन रेलवे स्टेशन पी-13 और गोल्फ ग्राउंड पी-14 में पार्किंग कर सकेंगे।
रूट-04: इन्हीं क्षेत्रों से कार या चारपहिया वाहन से आने वाले लोगों के लिए निमोरा के पास पार्किंग स्थल पी-11 निर्धारित किया गया है।
रूट-05: रायपुर शहर, दुर्ग, बालोद, खैरागढ़ और राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहनों के लिए तूता मैदान पी-08, इंडियन तड़का ढाबा के पास पी-09 और निमोरा बस्ती मार्ग के पीछे पी-10 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
रूट-06: राजिम, गोबरा नवापारा और गरियाबंद क्षेत्र से आने वाले वाहन चालक मुक्तांगन पार्किंग स्थल (पी-12, पी-13, पी-14) में वाहन खड़ा कर पैदल स्थल तक जा सकेंगे।
दोपहिया वाहनों के लिए पी-05, पी-06 और पी-07 में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
प्रतिबंध और सुरक्षा प्रावधान
1 नवम्बर को नवा रायपुर क्षेत्र में सभी प्रकार के मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। निर्माण कार्यों में लगे ट्रक और लोडिंग वाहन भी इस दौरान नहीं चल सकेंगे।
प्रधानमंत्री के काफिले (कारकेड) के आवागमन के समय 30 मिनट पहले सभी मार्गों पर सामान्य यातायात रोक दिया जाएगा।
सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थल पर सख्त चेकिंग की जाएगी। नागरिकों को शराब, माचिस, लाइटर, फटाके, नशीले पदार्थ, हथियार, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, बैनर-पोस्टर और ध्वनि यंत्र जैसे प्रतिबंधित सामान साथ लाने की अनुमति नहीं होगी।
हवाई यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था
प्रधानमंत्री का आगमन माना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल से होगा।
इस कारण उस दिन वहां यातायात प्रभावित रह सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे पुराने टर्मिनल से अपनी यात्रा करें, क्योंकि पुराना टर्मिनल खुला रहेगा।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस रायपुर ने नागरिकों से अपील की है कि वे राज्योत्सव में पहुंचने के लिए निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें
सभी पार्किंग स्थल राज्योत्सव स्थल के पास पैदल चलने योग्य दूरी पर बनाए गए हैं।
अन्यत्र पार्किंग करने पर वाहन हटाए जा सकते हैं, जिससे असुविधा हो सकती है।
पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने सुरक्षा जांच में सहयोग देने और कार्यक्रम के दौरान शांतिपूर्ण व सुरक्षित वातावरण बनाए रखने की अपील की है।



