दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र का 89 वर्ष में निधन , करण जौहर ने दी सोशल मीडिया में जानकारी ,श्मशान में फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा

मुम्बई/70 के दशक के मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन की खबर आ रही है । बॉलीवुड अभिनेताओं की पोस्ट से ये माना जा रहा है कि अभिनेता धर्मेन्द्र अब हमारे बीच नहीं रहे ।लेकिन पारिवारिक बयान अभी सामने नहीं आया है । फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया – “यह एक युग का अंत है… एक बहुत बड़ा मेगा स्टार… वह इंडियन सिनेमा के एक असली लेजेंड हैं और हमेशा रहेंगे… वे सिनेमा के इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद रहेंगे…”
वही अभिनेता धर्मेन्द्र के दौर के साथी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे हैं।मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर आधिकारिक बयान का अभी भी इंतज़ार है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी कलाकार धीरे धीरे विले पार्ले श्मशान घाट पहुंच रहे है । धर्मेन्द्र हेमामालिनी की बेटी ईशा देओल , सिद्धार्थ रॉय कपूर,सलमान खान सहित कई बड़ी हस्तियों के श्मशान घाट पहुंचने की जानकारी मिली है ।



