
नैनीताल/ उत्तराखंड: चाइना बाबा इलाके में मौजूद शिशु मंदिर विद्यालय में आग लग गई। मौके पर तीन फायर टेंडर पहुंचे। फायर-फाइटिंग की गई और आग पर काबू पा लिया गया।
इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फंसे हुए दो लोगों को समय रहते बचा लिया गया
नैनीताल के SDM नवाजिश खालिक ने कहा, “शाम 7:24 बजे हमें चाइना बाबा इलाके में मौजूद शिशु मंदिर विद्यालय में आग लगने की जानकारी मिली। हमने तुरंत संज्ञान लेते हुए आपदा कंट्रोल रूम को एक्टिवेट किया। यहां फायर-फाइटिंग की गई। सभी की कोशिशों से 1 घंटे 10 मिनट में इस आग पर काबू पा लिया गया। इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फंसे हुए दो लोगों को समय रहते बचा लिया गया। मुख्यमंत्री धामी ने घटना का संज्ञान लिया है। CM ने निर्देश दिया है कि रात में भी यहां फायर टेंडर तैनात रहें…”



