राज्यछत्तीसगढ़देशमहाराष्ट्र

जयकॉर्प से जुड़े 2,434 करोड़ के केस में ED की रायपुर समेत 30 से अधिक ठिकानों में छापेमारी

नई दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जय कॉर्प लिमिटेड से जुड़े ₹2,434 करोड़ के पैसों के हेरफेर मामले में देशभर में बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर, मुंबई, नासिक और बेंगलुरु समेत 30 से ज्यादा जगहों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।

ED को शक है कि रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर जमा किया गया पैसा विदेशी कंपनियों और बाहर के खातों में भेजा गया। टीम घरों और दफ्तरों से कागज़ात, कंप्यूटर और मोबाइल डेटा की जांच कर रही है। इस मामले में कुछ और बड़ी कंपनियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि जय कॉर्प के निदेशक आनंद जयकुमार जैन, गेमिंग कंपनी ड्रीम11 के सह-संस्थापक हर्ष जैन के पिता हैं।

IMG 8636 1 जयकॉर्प से जुड़े 2,434 करोड़ के केस में ED की रायपुर समेत 30 से अधिक ठिकानों में छापेमारी

CBI की रिपोर्ट के अनुसार, 2006 से 2008 के बीच कई कंपनियों के जरिए मुंबई और दूसरे शहरों में जमीन और बिल्डिंग के प्रोजेक्ट के नाम पर लोगों से हजारों करोड़ रुपये लिए गए। आरोप है कि यह पैसा बताए गए कामों में नहीं लगाया गया। जांच में यह भी पता चला है कि नवी मुंबई SEZ और मुंबई SEZ के नाम पर बैंकों से लिया गया बहुत बड़ा कर्ज दूसरे कामों और विदेश में निवेश के लिए इस्तेमाल किया गया।

फिलहाल CBI और ED दोनों मिलकर पैसों के आने-जाने की पूरी जानकारी जुटा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि आगे चलकर संपत्तियां जब्त हो सकती हैं, लोगों से पूछताछ बढ़ेगी और नए खुलासे भी हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button