बिहार सेवा ऊर्जा मिलन कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने संतो को लेकर कही ये बात

मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत का बिहार से पुराना नाता रहा है, जहाँ वे पहले क्षेत्रीय प्रचारक रह चुके हैं, और वे अक्सर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने, प्रशिक्षण शिविरों का निरीक्षण करने और सामाजिक-राजनीतिक विषयों पर बात करने के लिए बिहार जाते रहते हैं।।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ‘विहार सेवा ऊर्जा मिलन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “धर्म जिस सत्य पर आधारित है उस सत्य के संबंध में जो सतत रहते हैं उन्हें संत कहते हैं इसलिए संतों की प्रतिष्ठा, सुरक्षा का ध्यान रखना हम सबका कर्तव्य है इसलिए देश का प्रधानमंत्री भी यह कहता है कि संतों को ‘ना’ कहने में मुझे संकोच होता है
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आगे कहा, “धर्म हम सभी के पीछे की प्रेरक शक्ति है। अगर हम धर्म द्वारा चलाई जा रही ‘गाड़ी’ में बैठते हैं, तो हमारा कभी ‘हादसा’ नहीं होगा। धर्म पूरे ब्रह्मांड को चलाता है… जब तक भारतवर्ष धर्म से निर्देशित रहेगा, वह विश्वगुरु बना रहेगा, क्योंकि दुनिया में इस आध्यात्मिक ज्ञान की कमी है।”



