राज्यट्रेंडिंगट्विटर टॉकदेश
जम्मू कश्मीर के डोडा में 400 फिट नीचे खाई में गिरा सेना का वाहन,10 की मौत ,11 घायल

जम्मू/अभी अभी जम्मू कश्मीर के डोडा से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां 400 फिट गहरी खाई में सेना का वाहन गिरने से बड़ा हादसा हो गया है ।इस दौरान 10 बहादुर जवानों की मौत हो गई है।इसके साथ ही 11 घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। मिली जानकारी अनुसार दुर्घटना के वक्त वाहन में कुल 21 जवान सवार थे ।

सीनियर अधिकारियों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को सेना की गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिर गई।



