विदेशी लड़की ने ऑटो ड्राइवर से की शादीः 7 हजार किमी दूर आकर लिए 7 फेरे…

कर्नाटक : भारत में फिर से एक लव स्टोरी सुर्खियों में है। यह लव स्टोरी कर्नाटक के अनंतराजू और बेल्जियम की केमिली की हैं। दोनों ने 25 नवंबर को हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर में शादी की।अनंतराजू ऑटो चलाने के साथ टूरिस्ट गाइड का काम करते हैं, केमिली से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनंतराजू और केमिली पहली बार 2019 मिले। केमिली अपनी फैमिली के साथ हम्पी घूमने आई थीं। तब उनको यहां अनंतराजू ने गाइड किया था। साथ ही उनके ठहरने की व्यवस्था करवाई थी। इस दौरान दोनों में दोस्ती हुई।अपने देश लौटने के बाद केमिली सोशल मीडिया के माध्यम से अनंतराजू से बातें करना जारी रखा। इस बीच दोनों में प्यार हो गया।
बताया जा रहा है कि, अनंतराजू ने केमिली और उसकी फैमिली के लिए रुकने की अच्छी व्यवस्था की। अनंतराजू के अनुसार, परिवार मेरी व्यवस्थाओं से ख था। उसने मुझसे वादा किया था कि वे फिर से हम्पी आएंगे और आखिरकार दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।