छत्तीसगढ़ /इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे सीजन में कई नयी नयी चीजे भी देखने मिल रही है। प्री वेडिंग शूट के साथ ही साथ आज कल विवाह रस्म को यादगार बनाने के लिए लोग कई इवेंट कंपनियों का भी सहारा लेने लगे है। इसी बीच छत्तीसगढ़ की अनोखी शादी की भी खूब चर्चा है।
CG में दूल्हा-दुल्हन ने अनोखे अंदाज में की शादी, नाजारा देख मेहमानों ने दांतों तले दबा ली उंगलियां#वायरल #Viralnews #ViralVideos #viralvideo #weddingvibes #weddingvideo pic.twitter.com/huaKecrWdI
— KAILASH RAVIDAS (@RavidasKailash) November 27, 2022
बताते चले कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के सेक्टर 7 स्थित दशहरा मैदान में एक ऐसी शादी हुई, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. दूल्हा-दुल्हन ने 80 फीट की ऊंचाई पर हवा के गुब्बारे में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई.इतना ही नहीं, शुरुआती रस्म के बाद दूल्हा-दुल्हन उसी तरह गुब्बारे में सवार होकर स्टेज पर पहुंचे. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
ये भी पढ़े –दिल्ली फिर दहला : श्रद्धा मर्डर केस की तरह एक और घटना आई सामने।पत्नी पुत्र गिरफ्तार
बता दे कि छत्तीसगढ़ में पहली बार इस तरह का इवेंट देखा गया है। यह एयर बैलून खासतौर पर बीकानेर राजस्थान से लाया गया था, जिसे लेकर 6 लोगों की टीम भी भिलाई पहुंची थी. आयोजक अवधेश पांडेय ने अपनी बेटी प्रीति की शादी को यादगार बनाने के लिए यह नई पहल की है। बता दे कि दूल्हा दुर्ग के गयानगर निवासी का निवासी है।