रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजनैतिक सरगर्मी तेजी से दिखाई दे रही है। एक तरफ कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के भानुप्राप्तपुर प्रत्याशी की गिरफ्तारी की मांग कर रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी दुष्कर्म पीड़िता लड़की के नाम उजागर करने की वजह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पर कार्यवाही की मांग कर रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने इस विषय में कहा है कि पीड़िता का नाम उजागर करने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं?
वहीं इस विषय में कांग्रेस ने कहा है कि मोहन मरकाम के द्वारा तथाकथित रूप से ब्रम्हानंद नेताम मामले में पीड़िता का नाम उजागर करने में जांच के लिये राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा कांकेर पुलिस अधीक्षक को भेजी गयी नोटिस बेहद ही दुर्भाग्यजनक है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय बाल आयोग को पॉक्सो एक्ट के आरोपी ब्रह्मानंद नेताम पर संज्ञान लेना चाहिए।जिसे भाजपा ने उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस वार्ता में पीड़िता का नाम नहीं लिया है बल्कि प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से पीड़िता की पहचान छुपाने की गुजारिश भी किए हैं। भाजपा ने मोहन मरकाम के खिलाफ झूठी शिकायत कर रेप गैंगरेप पॉक्सो एक्ट और देह व्यापार में धकेलने के आरोपी ब्रह्मानंद नेताम के मामले में भानूप्रतापपुर की जनता का ध्यान भटकाने का षड्यंत्र किया है।