लैंडस्लाइड की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, 34 लोगों की मौके पर मौत
दक्षिण अमेरिका। दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया (Colambia) में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां रिसाराल्डा प्रॉविंस में जबरदस्त लैंडस्लाइड Landslide हुआ जिसकी चपेट में एक बस (Bus) आ गई। हादसे के वक़्त बस पर करीब 40 लोग सवार थे जिनमें से 34 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है।
UNGRD के मुताबिक इस लैंडस्लाइड की चपेट में आई बस में मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं जबकि मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। लैंडस्लाइड की वजह से रास्ता पूरी तरह से कट चुका है जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही है।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से रिसाराल्डा के बड़े इलाक़े में चट्टान खिसने और लैंडस्लाइड की बेहिसाब खबरें सामने आ रही हैं। कई जगहों पर मिट्टी धंसने से कई वाहन उसकी चपेट में आ गए। कई इलाक़ो में कई गाड़ियां मिट्टी और चट्टानों से दब गईं। जो बस हादसे का शिकार हुई वो काली शहर से चोको प्रॉविंस के कोंडोटो सिटी जा रही थी
रेस्क्यू अधिकारियों के मुताबिक अभी तक राहत और बचाव के काम में 9 लोगों को जिंदा बचाया जा चुका है। जबकि एक सात साल की बच्च को मलबे से सुकुशल वापस निकाल लिया गया। उसे खरोंच तक नहीं आई। हालांकि हादसे में उस बच्ची की मां की मौत हो गई।
बस के मलबे से बाहर निकले एक शख्स ने बताया कि उसे बाहर निकलने में उसके पिता ने मदद की। यहां तक कि पिता ने उसकी मां और बहन को भी निकाला लेकिन खुद मलबे की चपेट में आ गए और तेजी से सरकती मिट्टी के साथ वो भी नीचे चले गए। जहां उनका बचना नामुमकिन है।