Gold Rate today: सोने की कीमत में भारी उतार, शादी विवाह की खरीदी के लिए है शुभ संकेत
सोने की कीमत में उतार आ गया तो सबसे पहले इसे लेकर जो खुश होगा वो है शादी-विवाह की सीजन में खरीदी करने वाला परिवार वाले होंगे। बताते चले कि इन दिनों लोग अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। इस बीच अगर आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 281 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1697 प्रति किलो की दर से महंगी हुई।
Gold Rate today
दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी दर्ज गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इसबात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।
ज्ञात हो कि सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2263 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13849 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।