Winter solstice 2022 : 22 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन होता है और सबसे लंबी रात होती है आज के दिन रोशनी केवल 10 घंटे 41 मिनट रहेगी.यह सिर्फ अर्थ के नॉर्थन हेमिस्फीयर में ही होता है. साउथन हेमिस्फीयर में बिल्कुल विपरीत होता है. जहां 22 दिसंबर को सबसे बड़ा दिन और रात छोटी होती है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी सूर्य के चारों दिशा में घूमती है। 22 दिसंबर के दिन सूर्य की किरणें मकर रेखा की सीध में होती है। जिसकी वजह से नॉर्थन हेमिस्फीयर में लंबे समय तक सूर्य की रोशनी नहीं रहती यही कारण है कि 22 दिसंबर को दिन सबसे छोटा होता है।
राजधानी नई दिल्ली में सूर्योदय सुबह 7:00 राजधानी नई दिल्ली में सूर्योदय सुबह सातराजधानी नई दिल्ली में सूर्योदय सुबह 7:11 से हुआ और 5:29 तक सूर्यास्त होगा।
वही बात करें साउदर्न हेमिस्फीयर की तो साउदर्न हेमिस्फीयर में 22 दिसंबर को सूर्य की किरणें अधिक देर तक पड़ती है. जिसकी वजह से वहां दिन बड़ा होता है. अर्जेंटीना ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में इस दिल से गर्मी की शुरुआत हो जाती है.