पुराने धान खपाने वाले बिचौलियों पर राजस्व विभाग की छापेमार कार्यवाही, लरकेनी और सिवनी से 450 बोरी धान जप्त
गौरेला पेंड्रा मरवाही। समर्थन मूल्य में धान खरीदी के दौरान धान खरीदी केंद्रों में धान की बिचौलियों और व्यपारियो के धान खपाने की शिकायत पर प्रशासन ने खरीदी केंद्रों में छापामार कार्यवाही करते हुए लरकेनी और सिवनी समिति से लगभग 450 बोरी धान को जप्त किया है,और मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
पूरा मामला जिले के लरकेनी और सिवनी धान खरीदी केंद्र का है जहां पर लरकेनी के कोदवाही गांव स्थित धान खरीदी केंद्र में प्रशासन को सूचना मिली कि दो पिकअप वाहन में पेंड्रा अड़भार गांव स्थित गल्ला व्यापारी के गोदाम से कोदवाही गांव स्थित लरकेनी धान केंद्र में धान को किसी दूसरे के नाम से खपाने के लिए ले जाया जा रहा है जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खाद्य एवं राजस्व विभाग की टीम ने खरीदी केंद्र पहुचकर कार्यवाही करते हुए दो पिकअप वाहनों से 120 बोरी धान को जप्त किया है,वही दूसरे मामले में मरवाही के सिवनी गांव स्थित धान खरीदी केंद्र में किसान के नाम पर बिचौलियो द्वारा पुराना और घटिया घुन लगा हुआ धान बेचा जा रहा था जिसपर प्रशासन के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दो किसानों से 336 बोरी धान जप्त किया गया है वही इस मामले में घिनौची गांव से आए किसान जिससे प्रशासन ने 183 बोरी धान जप्त किया किसान टूम्मन सिंह की माने तो वो सिवनी गांव के रहने वाले गल्ला व्यापारी राजा गुप्ता उनके दस्तावेज में धान बेचने के लिए लाया है,उसे जानकारी नही थी कि राजा गुप्ता उसके पट्टे में पुराना धान बेचेगा फिलहाल खाद्य एवं राजस्व विभाग ने सभी मामलों में कार्यवाही करते हुए लरकेनी और सिवनी धान खरीदी केंद्र में कार्यवाही करते हुए 456 बोरी धान जप्त किया है।वही मामले में आगे विधिवत कार्यवाही करते हुए आगे मामले में दोषी किसानों के पट्टे से रकबा समर्पण की भी कार्यवाही किये जाने की बात कही है।