
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है, लेकिन वो अपने पीछे कई सवाल छोड़ गईं. 20 साल की एक खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेस ने आखिर आत्महत्या (Suicide) क्यों की? पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में लगी हुई है. अब धीरे-धीरे एक्ट्रेस के सुसाइड से जुड़ी कई बातें सामने आ रही है.
बता दें तुनिषा शर्मा सीरियल की शूटिंग कर रही थीं, जहां बाथरूम में फांसी के फंदे पर उनकी लाश लटकी (Tunisha Sharma dies by Suicide) पाई गई. तुनिषा की मां ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को आत्महत्या के लिए गिरफ्तार कर लिया. आज उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने शीजान खान को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जून 2022 से इस सीरियल की शूटिंग चल रही थी. तुनिशा, शीजान के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हो गया था, जिस वजह से एक्ट्रेस टेंशन में थी. पुलिस ने ये भी बताया कि अब तक की जांच में क्या सामने आया है.
तुनिषा और शीजान खान जब लद्दाख गए थे तब उनके बीच नज़दीकियां बढ़ गई थीं. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब थे और इसी वजह से घंटों बातचीत भी किया करते थे. हर दूसरे दिन तुनिषा शीजान के घर आया जाया करती थी. शीजान के घर वाले, मां और बहन उसके लिए कुछ ना कुछ खाने के लिए बनाया करते थे. 15 दिन पहले तुनिषा को पता चला की शीजान की ज़िंदगी में कोई और भी है जिसके बाद तुनिषा टूट गई थी.