ट्रेंडिंगट्विटर टॉक

Twitter Suicide Prevention Tool: ट्विटर ने सुसाइड प्रिवेंशन टूल नहीं हटाया, यह फेक न्यूज है- एलन मस्क

image 25 Twitter Suicide Prevention Tool: ट्विटर ने सुसाइड प्रिवेंशन टूल नहीं हटाया, यह फेक न्यूज है- एलन मस्क

नई दिल्ली : ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने इस बात से इनकार किया है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए आत्महत्या रोकथाम सुविधा वाले टूल को हटा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया था कि, ट्विटर ने आत्महत्या रोकथाम हॉटलाइन और अन्य सुरक्षा संसाधनों की सुविधा को हटा दिया है. नए ट्विटर मालिक ने एक ट्वीट में कहा, “झूठ, यह अभी भी है.”

रिपोर्ट में ट्विटर के अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि इस फीचर को हटा दिया गया है और इसे नया रूप दिया जा रहा है. मस्क ने एक यूजर को जवाब देते हुए कहा, “ट्विटर सुसाइड नहीं रोकता.”

उन्होंने कहा, “संदेश वास्तव में अभी भी बना हुआ है. यह फर्जी खबर है.” मस्क के एक अन्य फॉलोअर ने पोस्ट किया, “फेक न्यूज और इसके प्रकाशकों को भी निश्चित समय के लिए ट्विटर पर ब्लॉक कर देना चाहिए.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button