मंबई /टीवी सीरियल ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) में शहजादी मरियम की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड मामले में और बड़ा खुलासा हुआ है. टीवी एक्ट्रेस तुनिषा के अचानक सुसाइड करने को लेकर हर कोई हैरान और परेशान है. परिजनों ने तुनिषा के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उस पर तुनिषा को सुसाइड करने के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद मुंबई पुलिस उसको गिरफ्तार कर चुकी है.
इस मामले में वसई पुलिस सूत्रों की माने तो शीजान खान ने पुलिस को शुरूआती तौर पर पूछताछ में बताया है कि कि दोनों ही कलाकार एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. सूत्रों का यह भी कहना है कि शीजान ने यह बयान दिया है कि दोनों धर्म अलग-अलग थे और उम्र में बड़ा अंतर था. इसलिए उसने ब्रेकअप किया था. लेकिन पुलिस तुनिषा के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) की इस बात पर यकीन नहीं कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक शीजान ने यह भी बताया कि दोनों के बीच कुछ महीने से अक्सर झगड़े होते थे. कई बार यह झगड़े स्टूडियो में भी हुए हैं, जिसके चलते दोनों ने कुछ दिनों तक एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला किया था. तुनिषा के परिवार ने शीजान पर धोखा देने व कई और लड़कियों के साथ उसके अफेयर होने के गंभीर आरोप भी लगाये हैं.