Raipur Accident : तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, नाराज परिजनों ने किया चक्काजाम…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों सड़क हादसे की खबर रोजाना सामने आ रही है। ऐसे में जहां हर रोज राजधानी की सड़कें खून से लाल हो रही है तो वही एक और मामला सामने आया है।
बता दें कि कबीर नगर क्षेत्र के हीरापुर चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद चौक की सड़कें खून से लथपथ थी तो वही इससे नाराज परिजनों ने चक्का जाम कर दिया जिसकी वजह से घंटों लगा ट्रैफिक जाम रहा। दरअसल इस हादसे से नाराज परिजनों ने पुलिस को युवक का शव उठाने नहीं दिया।
वही बता दे कि लंबे समय से इस चौक में ब्रेकर बनाने की मांग की जा रही थी। हादसा जिस जगह पर हुआ है पर नेशनल हाईवे और उसके एक तरफ से राजधानी रायपुर में घुसने का मार्ग भी है। के बाद ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को सर्विस लाइन के सहारे आना जाना पड़ा।
कबीर नगर की हीरापुर चौक में यह कोई पहला हादसा नहीं था जहां तेज रफ्तार कार किया ट्रक ने किसी बाइक सवार या राह चलते को ठोकर ना मारी हो।
कई ऐसे मामले सामने आ चुके इसकी वजह से लोगों में नाराजगी है। हालांकि राजधानी रायपुर में ओवरस्पीडिंग के कई मामले सामने आए हैं मगर अब तक इन पर कार्यवाही नहीं होने की वजह से लोग नाराज हैं।