राजनीतिछत्तीसगढ़

Raipur News : स्काई वाक पर गरमाई सियासत, सीएम ने लगाया बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप …

रायपुर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही कांग्रेस सरकार ने स्काई वॉक को गिराने या फिर अधूरे काम को पूरा करने को लेकर एक समिति बनाई | कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी ने स्काई वॉक को लेकर लोगों से राय मशविरा किया | जिसके बाद स्काई वॉक निर्माण में गड़बड़ी के मद्देनजर ACB और EOW को जांच की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया गया है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग इधर-उधर की बात कर रहे हैं | सवाल यह है कि स्पष्ट जवाब दें, जैसे ही केस रजिस्टर हुआ, यह फड़फड़ाने लगे | इधर पूर्व PWD मंत्री ने मुख्यमंत्री के आरोप पर कहा 4 साल में सरकार ने तीन तीन कमेटिया बनाई है तीनों कमेटियों की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए सरकार के पास तथ्य है तो प्रस्तुत करें रिटायर्ड जज से जांच करवा लो क्यों घबरा रहे |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्काई वॉक पर कुछ तथ्य रखते हुए कहा चुनाव 20 नवंबर 2018 को हुआ ऐसी क्या आपात स्थिति आई थी कि 5 दिसंबर 2018 को परियोजना की लागत 28 करोड़ बढ़ाने का प्रस्ताव दे दी जाती है | 11 दिसंबर को काउंटिंग हुई | बीजेपी बुरी तरह से हार गई | उस दिन रमन सिंह भी इस्तीफा दे दिए थे, लेकिन मूणत कार्य करते रहे | उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को फिर से प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई, किसको लाभ दिलाने के लिए किया गया | शासकीय धन का दुरुपयोग हो रहा है | सवाल तो यह है, जब आप सत्ता में थे, जनादेश आपके खिलाफ चला गया | उसके बाद भी आप की फाइल चलती रही, जवाब उनका देना चाहिए, जो नहीं दे रहे हैं |

स्काईवॉक पर पूर्व PWD मंत्री राजेश मूणत ने कहा 4 साल में सरकार ने तीन तीन कमेटिया बनाई है ,तीनों कमेटियों की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए | सरकार के पास तथ्य है तो प्रस्तुत करें ,रिटायर्ड जज से जांच करवा लो क्यों घबरा रहे हो | इसके पहले सरकार ने कई एसआईटी जांच गठित किए हैं ,झीरम घाटी के दस्तावेज कहां है ? जिन लोगों ने कृत्य किया है उसके खिलाफ कार्यवाही किया जाना चाहिए ,कहां है दस्तावेज सरकार को सार्वजनिक करना चाहिए | उन्होंने कहा कि धमकियों से घबराने वाला नहीं है | भाजपा का कार्यकर्ता भ्रष्टाचार घोषित हो गया कांग्रेस पार्टी तय करेगी क्या |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button