देशदिल्ली

नए साल पर हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी दिल्ली पुलिस, एडवाइजरी जारी

New Year's Eve will be just as weird as 2020 itself, thanks to COVID

New Year 2023 Celebration in Delhi: नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और गुरुग्राम पुलिस ने कुछ सख्त आदेश जारी किए हैं. दिल्ली वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में गश्त, सुरक्षा जांच और आतंकवाद विरोधी मॉक ड्रिल बढ़ा दी है. पुलिस ने कानून-व्यवस्था के उपायों के लिए क्लब, बार और रेस्तरां के मालिकों के साथ बैठकें भी कीं हैं.

स्पेशल CP (क़ानून-व्यवस्था जोन-1) दीपेंद्र पाठक ने बताया कि नए साले के चलते पूरी दिल्ली में पुलिस के 16,500 कर्मी जिसमें 2500 से अधिक महिला पुलिस कर्मी और 1000 ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात होंगे, जिससे लोग नए साल का जश्न अच्छे से मना सकें. 1200 से अधिक MPV और 2000 से अधिक मोटरसाइकिल तैनात होंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button