CG NEWS : जिला परिवहन विभाग का सुस्त रवैया, निजी बस संचालक यात्रियों से वसूल रहे मनमाना किराया
बलौदाबाजार। जिले में जिला परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सुस्त नजर आ रहे है। यहां निजी बस संचालको द्वारा परिवहन विभाग की नियमों की धज्जियां उड़ा कर मनमाना किराया यात्रियों से वसूला जा रहा है। शासन की निर्धारित रेट लिस्ट से न लेकर यात्रियों से ज्यादा पैसे लिया जा रहा है । जिससे बसों में सफर करने वाले यात्री बहुत परेशान हैं। वही जिला परिवहन विभाग का सुस्त रवैया समझ से परे है, क्योंकि यहाँ बसो पर आजतक कोई चलानी कार्यवाही देखने को नहीं मिला है। आलम यह कि जिला परिवहन अधिकारी दफ्तर में नजर नहीं आते है, जिसके बदौलत बस संचालक बेलगाम है ।
आपको बता दें, कि बलौदाबाजार जिले में 80 से 85 बस प्रतिदिन चलती है, हजारों यात्री इन बसों में यात्रा करते है। बस संचालक बस में परिवहन विभाग से जारी रेट लिस्ट चस्पा नही रखते बगैर यूनिफॉर्म के बस में ड्राइवर और हेल्पर रहते है आधे से ज्यादा बस ड्राइवर शराब पीकर वाहन चलाते हैं। जिससे यात्रियों का बसों में यात्रा करना मुहाल हो गया है। बलौदाबाजार जिले में कईं बसे बिना परमिट के चलता है। बस संचालको द्वारा परिवहन विभाग के किसी भी प्रकार के नियमो का पालन नहीं करते उसके बाद भी परिवहन विभाग ऐसे बस संचालको पर मेहरबान है। यात्री पुनिराम ने बताया कि मैं रायपुर से सारंगढ़ जा रहा हूं जिसकी दूरी दो सौ किलोमीटर है । बस कंडेक्टर ने बस किराया तीन सौ रुपया ले लिया जबकि 251 रुपया लेना था। वही इस मामले में बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने जिला परिवहन अधिकारी को लेकर कहा की इनकी लगातार शिकायत आ रही हैं। जिला परिवहन अधिकारी कभी भी अपने दफ्तर में रहते नहीं है वही जिले में परिवहन व्यवस्था में भी साथ में नही रहते । तिग्गा साहब का एक सूत्रीय काम है सप्ताह में एक दिन आओ और पैसे बटोर कर वापस चल दो।