कांकेर. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांछी योजना राजीव युवा मितान छत्तीसगढ़िया ओलंपिक रायपुर में बस्तर संभाग ने खो-खो 18 से 40 वर्ग में पुरुष ने और 0 से 18 महिला वर्ग ने गोल्ड मेडल हासिल किया .
राजीव मितान क्लब अध्यक्ष आनन्द तेता, जनपद पंचायत सी ई ओ एवं डिप्टी कलेक्टर सरोज महिलांगे, प्रभारी आरके किशोर , सचिव सतीमा उईके के नेतृत्व में खेल क्लब जो की ग्राम स्तरीय से लेकर जोन स्तरीय, उसके बाद ब्लॉक स्तरीय आयोजन तत पश्चात बस्तर संभाग स्तरीय।
बस्तर संभाग से 18 से 40 वर्ग में युवा वर्ग का चयन हूवा था, जो की हाटकोंदल क्लब से खेलते थे ,और 0 से 18 में लड़कियों का हुवा था।
खो-खो युवा वर्ग.. रोशन ,दीपक, वेदप्रकाश हिडको, सुकचंद,हवनदेव, बीरेंद्र, किशोर राजकुमार,तरुण,टंकेश्वर, योगेश, करण पटेल।
युवती वर्ग…पुष्पा, अंजली, ममता, योगेश्वरी, मुनिया,कामिनी, योगिता, प्रतिमा, ऋतु,गरिमा, रश्मि। छत्तीसगढ़ मे गोल्ड मेडल लेकर बस्तर संभाग का नाम राज्य में ऊंचा किया है।