नक्सलियों के कैम्प पर बड़ा हमला, कमांडर हिडमा की मौत की खबर, प्रेस नोट जारी
बीजापुर/ नक्सली के कैम्प पर हमले और नक्सली कमांडर हिड़मा के मारे जाने की खबर के बीच माओवादियों ने जारी किया प्रेस नोट. सुकमा दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव गंगा ने जारी किया प्रेसनोट. एक बार फिर हवाई बमबारी का लगाया आरोप.
यह भी देखे- Gold Price Today : सोने की कीमतों में होने वाली है बढ़ोतरी, जाने आज का भाव
दक्षिण बस्तर के पामेड़, किस्टारम सरहदी इलाकों के मड़कनगुड़ा मेट्टागुड़ा, बोट्टेतोंग, साकिलेर, मड़पादुलेड, कन्नेमरका, पोट्टेमंगुम, बोत्तलंका, रासापल्ली, और एर्रापाड़ गांव, जंगल पहाड़ों को निशाना बनाकर ड्रोन, हेलिकॉप्टरों द्वारा तेलंगाना, व छत्तीसगढ़ के पुलिस समन्वय में हवाई बमबारी करने का लगाया आरोप.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह के घोषणा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले माओवादी पार्टी को झड़ से मिठांएंगे इसी योजना के अंतर्गत हवाई बमबारी का लगाया आरोप, इस तरह हवाई हमले को लेकर आदिवासी ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है, खेतों में काम करने में डर रहे हैं ग्रामीण.