छत्तीसगढ़
CG: जिले के पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 10 लाख कैश के साथ 9 तोला सोना जप्त, तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार..
सक्ति। जिले की पुलिस को दुसरी बार बड़ी कामयाबी मिली है। 15 जनवरी को सक्ती मे करीब 10 लाख के कैश और जेवरात की चोरी मामले मे पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 3 आरोपी को गिरफ्तार किया कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
आरोपी दुलाल शेख निवासी पश्चिम बंगाल, जुवेल शेख निवासी गोयेशपुर, शफीक शेख निवासी पश्चिम बंगाल के रहने वाले है।ये तीनों आरोपी जांजगीर जिले के चांपा स्थित एक लाज मे रुके हुए थे और चाम्पा में चोरी को अंजाम देने वाले थे उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपीयों के कब्जे से 9 तोला सोना 88 तोला चांदी एवं पच्चास हजार छः सौ एकसठ रुपय नगद जप्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,