डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर और पर्यटन स्थल में लगातार तेंदुआ देखा जा रहा है। हाल ही में एक तेंदुए को मंदिर की सीढ़ियों में भी देखा गया है। ऐसे में यहां दुकान लगाने वाले और पूजा करने वाले श्रद्धालु डर के साए में रहने लगे है। उन्होंने वन विभाग से मांग की है की जल्द ही तेंदुए को पकड़कर उसे दूर ले जाएं।
मंदिर की सीढ़ियों और दुकानों के बाहर चलते तेंदुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मंदिर समिति के सदस्य ने बताया कि, यह फूटेज मंगलवार की है। यहां मंदिर की सीढ़ियों में तेंदुआ देखा गया है।
लगातार तेंदुआ रात में शिकार की खोज में आ रहा है। इससे लोगों और श्रद्धालुओं में डर है। वन विभाग इस ओर जल्द ही काम करे और तेंदुए को पकड़ें। हमने उनसे तेंदुए को जल्द पकड़ने का आग्रह किया है, सर्चिंग का काम चल रहा है।