छत्तीसगढ़
CG: शराब दुकानें 14 दिन के लिए बंद, जानिए इसकी वजह..
गरियाबंद। कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले के राजिम स्थित त्रिवेणी संगम में वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला प्रारंभ तिथि 5 फरवरी से समापन तिथि 18 फरवरी 2023 तक कुल 14 दिवस तक जिले के राजिम बाह्य देशी/विदेशी फुटकर मदिरा दुकानों को बंद रखने के लिए आदेशित किया है। साथ ही निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है।
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ के राजिम में होने वाले मेले के बाद अन्य स्थानों और दार्शनिक जगहों में मेले की शुरुआत होती है. राजिम में भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाता है. राज्यभर के आलावा अन्य राज्यों से भी दर्शक और पर्यटक इस मेले में शामिल होते है. रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धार्मिक कार्यक्रम का भी भव्य स्वागत यहाँ होता है. इस साल मेले की तैयारी भी पूरी कर ली गई है.