भूपेश कैबिनेट की बैठक में बेरोजगारी भत्ता, शिक्षक और कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात
रायपुर। Bhupesh cabinet meeting: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट की बैठक 20 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास में होगी। भूपेश कैबिनेट की बैठक में आगामी बजट के साथ कई फैसलों पर मुहर लगेगी। इस बार बजट एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है। कैबिनेट बैठक में मंजूरी के बाद बजट को प्रकाशन के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च से शुरू होगा।
इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश के युवाओं और कर्मचारियों के साथ जनता की नजरें भी टिकी रहेंगी। कई कर्मचारी, शिक्षक संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन पर है। वहीं चुनावी साल होने की वजह से भी इस बार राज्य सरकार इनकी मांगों पर मुहर लगा सकती है। सहायक शिक्षकों, अनियमित कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी के अवसर भी प्रदान किए जा सकते है। वहीं बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते पर भी मुहर लग सकती है।