छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Raipur News : नर्सिंग छात्रा ने लगाई फांसी, जाँच में जुटी पुलिस
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक और नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि, मृतका छात्रा का नाम 20 वर्षीय मोनिष्का शारोन मशी है। उसकी लाश चौबे कॉलोनी में फंदे पर मिली। मृतक युवती नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस को रूम से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती मूलतः मुंगेली जिला की रहने वाली थी, वह पीजी कॉलेज में दो रूममेट के साथ रह रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा परिवारिक कारणों को लेकर मानसिक दबाव में थी। छात्रा के पिता और माता दोनों एक दूसरे से अलग रहते थे जिसके कारण युवती काफी परेशान रहती थी। दो दिन पहले ही छात्रा की मां से बात हुई थी, अब अचानक मौत की खबर सुनकर सदमे में है।