दिल्लीदुनियादेशराजनीतिराज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बांदीपुर टाइगर रिजर्व,स्टाइलिश लुक देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

मैसूर / कर्नाटक के बांदीपुर में आज 8 अप्रैल को प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइगर रिजर्व का दौरा किया.पीएम मोदी अपने इस दौरे में एक अलग अंदाज में नजर आए.पीएम मोदी ने सिर पर काली टोपी पहनी. इसके साथ ही उन्होंने खाकी रंग की पैंट, कैमॉफ्लाज टी शर्ट और काले रंग के जूते पहने.फोटो में प्रधानमंत्री अपने हाथ में एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट लिए नजर आ रहे हैं.नरेंद्र मोदी ने अपने इस दौरे पर बांदीपुर टाइगर रिजर्व में 20 किलोमीटर सफारी जीप की भी सैर की.

modi2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बांदीपुर टाइगर रिजर्व,स्टाइलिश लुक देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

आपको बता दें कि अपने इस दौरे में पीएम हालिया बाघ जनगणना रिपोर्ट, बाघ संरक्षण के लिए सरकार के विजन को भी जारी किये और इस घटना के उपलक्ष्य में एक सिक्का भी जारी किये। इस मौके पर पीएम मैसूरु और चामराजनगर जिलों में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेगा इवेंट की शुरुआत भी किये।

modi1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बांदीपुर टाइगर रिजर्व,स्टाइलिश लुक देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

गौरतलब है कि आज पीएम मोदी ने मुदमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी कैंप (Theppakadu elephant camp) का दौरा भी किया.

modi3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बांदीपुर टाइगर रिजर्व,स्टाइलिश लुक देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

यह वही हाथी कैंप है, जिसमें ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ वाला रघु भी रहता है. ‘द एलिफेंट व्हिसपरर्स’ भारत की पहली डॉक्यूमेंट्री है, जिसे.ऑस्कर से सम्मानित किया गया है. इस फिल्म ने विदेशी मंच पर ऐसी ख्याति हासिल की है, जो अभी तक किसी को नसीब नहीं हुई थी.

फिल्म एक कपल की कहानी को दर्शाती है, जो एक हाथी के बच्चे को अपने बच्चे की तरह पालता है.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button