मैसूर / कर्नाटक के बांदीपुर में आज 8 अप्रैल को प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइगर रिजर्व का दौरा किया.पीएम मोदी अपने इस दौरे में एक अलग अंदाज में नजर आए.पीएम मोदी ने सिर पर काली टोपी पहनी. इसके साथ ही उन्होंने खाकी रंग की पैंट, कैमॉफ्लाज टी शर्ट और काले रंग के जूते पहने.फोटो में प्रधानमंत्री अपने हाथ में एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट लिए नजर आ रहे हैं.नरेंद्र मोदी ने अपने इस दौरे पर बांदीपुर टाइगर रिजर्व में 20 किलोमीटर सफारी जीप की भी सैर की.
आपको बता दें कि अपने इस दौरे में पीएम हालिया बाघ जनगणना रिपोर्ट, बाघ संरक्षण के लिए सरकार के विजन को भी जारी किये और इस घटना के उपलक्ष्य में एक सिक्का भी जारी किये। इस मौके पर पीएम मैसूरु और चामराजनगर जिलों में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेगा इवेंट की शुरुआत भी किये।
गौरतलब है कि आज पीएम मोदी ने मुदमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी कैंप (Theppakadu elephant camp) का दौरा भी किया.
यह वही हाथी कैंप है, जिसमें ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ वाला रघु भी रहता है. ‘द एलिफेंट व्हिसपरर्स’ भारत की पहली डॉक्यूमेंट्री है, जिसे.ऑस्कर से सम्मानित किया गया है. इस फिल्म ने विदेशी मंच पर ऐसी ख्याति हासिल की है, जो अभी तक किसी को नसीब नहीं हुई थी.
#WATCH जिस एलीफेंट व्हिस्परर्स डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर मिला है वह भी नेचर और क्रिएचर के बीच के अद्भुत संबंधों की हमारी विरासत को दर्शाती है। मेरा आग्रह है कि आप हमारे आदिवासी समाज के जीवन और परंपरा से अपने देश और समाज के लिए कुछ न कुछ लेकर जाएं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कर्नाटक pic.twitter.com/cP9QoFtNuF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2023
फिल्म एक कपल की कहानी को दर्शाती है, जो एक हाथी के बच्चे को अपने बच्चे की तरह पालता है.
I was very pleased to find this site. I wanted to thank you for your time for this particularly wonderful read!! I definitely savored every little bit of it and i also have you book-marked to see new stuff in your site.