डेस्क/ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल दाखिले की सात मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2023 के लिए 499 शहरों में करीब 4100 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। रविवार दोपहर दो से लेकर शाम 5.20 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा में करीब 20.86 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। सबसे अधिक 582 परीक्षा केंद्र महाराष्ट्र और दूसरे नंबर पर यूपी में 451 बनाए गए हैं। जबकि राजस्थान के 24 शहरों में 354 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
यह भी देखे-गौठान में मरा पड़ा था मवेसी,जिम्मेदार बजा रहे थे चैन की बंशी
एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय दाखिला प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। देशभर में 499 शहरों और विदेशों के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। करीब 16 लाख 72 हजार 912 छात्रों ने परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी को चुना है। जबकि हिंदी को दो लाख 76 हजार 175 परीक्षार्थियों ने चुना है।
परीक्षा केंद्रों पर पेपर की सुरक्षा के लिए मोबाइल जैमर, बायोमेट्रिक मशीन, फ्रिस्किंग, मेटल डिडेक्टर की व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी व प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के जवान भी तैनात रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एनटीए द्वारा सेना से सेवानिवृत अधिकारी ऑब्जर्वर तथा डिप्टी ऑब्जर्वर के रूप में लगाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसे सीधे एनटीए के दिल्ली मुख्यालय से देखा जा सकता है।
परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केंद्र में हाफ टी
नीट यूजी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी.
यह भी देखे-अनवर ढेबर कोर्ट में पेश, Ed ने मांगी पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड, महापौर को भी समंस जारी, जानिए ?
NEET UG ड्रेस कोड
महिला उम्मीदावरों को आधी बाजू के टॉप या कपड़े पहनने की अनुमति है. फूल स्लीव पहनना मना है.
परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के फैशनेबल कपड़े पहनकर जाने की अनुमति नहीं है.
बात करें फूट वियर की तो सैंडल या चप्पल की अनुमति है. जूते की अनुमति नहीं है.
महिला परीक्षार्थियों को कान में झुमके, पेंडेंट, हार कंगन और पायल जैसे आभूषण पहनने की अनुमति नहीं है.
पुरुष कैंडिडेट आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं. साथ ही पतलून और साधारण पैंट की अनुमति है.
कोई कुर्ता पजामा की अनुमति नहीं है. NEET परीक्षा हॉल में केवल सैंडल और चप्पल की अनुमति है. जूते सख्त वर्जित हैं