राज्यछत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गांव जो आज भी जी रहा लालटेन युग में, छात्र करते हैं चिमनी में पढ़ाई ?
सूरजपुर/सूरजपुर के गोविंदगढ़ और सावारांवा गांव के सौ से ज्यादा परिवार आज के दौर में भी लालटेन युग में जीने को मजबूर हैं,, जहां आजादी के बाद से ही इन घरों में कभी विद्युत् नही पहुंची,, नतीजा यह है की ग्रामीण विद्युत अभाव में कृषि कार्य करते हैं तो वहीं छात्र ढिबरी जलाकर पढ़ाई करते हैं,, ऐसे में अब इन विद्युत हीन परिवार वाले गांव के आसपास नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं,, ऐसे में इन घरों के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है,, जहां नाराज ग्रामीणों ने विद्युत विभाग और एसडीएम को आवेदन देकर विद्युत मुहैया कराने की गुहार लगाए हैं,, वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियो का दावा है कि जल्द ही विद्युत विहीन परिवारों के लिए विद्युत व्यवस्था बहाल की जाएगी।